दिवाली पर लखनऊ में 14 जगह लगी आग, कहीं घर जला तो कहीं दुकान, लाखों रुपये का नुकसान
Lucknow News: यूपी के राजधानी लखनऊ में दिवाली के अवसर पर गुरुवार और शुक्रवार को 14 अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना सामने आई है। यहां कुछ स्थानों पर आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, तो वहीं कुछ स्थानों पर आग पटाखों के कारण लगी। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
दिवाली पर लखनऊ में 14 जगह लगी आग
Lucknow News: दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार और शुक्रवार को 14 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। गनीमत ये है कि अभी तक इन हादसों में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इन घटनाओं में कई लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इन 14 स्थानों पर कहीं किसी के घर में आग लगी है तो वहीं किसी की दुकान और गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक व्यक्ति के आग की चपेट में आने से उसका चेहरा हल्का झुलस गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और आग पर काबू पाया गया।
राजधानी में अलग-अलग स्थान पर लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, तो वहीं कुछ स्थानों पर आतिशबाजी के कारण आग लगी थी। लखनऊ के लाजपत नगर में वरदान नर्सिंग होम के पास शुक्रवार को एक मकान में रात करीब दो बजे आग ली। आग लगने की सूचना चौक फायर स्टेशन के कर्मचारी दर्शन कुमार के बेटे ने दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि आग दो मंजिला मकान के प्रथम तल पर लगी थी। घटना के समय मकान में लगभग पांच लोग थे। आग की चपेट में आकर सौरभ सिंह का चेहरा झुलस गया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, बाकी सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर आ गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आलमबाग में कबाड़ के गोदाम में लगी आग
आलमबाग में देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर सीएफओ आलमबाग दमकल के तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर से भी एक दमकल वाहन को बुलाया गया। आग को समय रहते बुझा दिया गया।
पुर्जे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
चिनहट स्थित वाहन के पुर्जे बनाने वाली फैक्ट्री सिंह एंड संस में गुरुवार रात अचानक आग लगने की सूचना मिली। एफएसओ गोमती नगर दमकल की एक गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। आग वहां के सर्वेंट क्वार्टर में लगी थी। जिसे दमकल की टीम ने बुझा लिया। काली जी मार्ग पीर बुखारा में गुरुवार देर रात एनक्लेव अपार्टमेंट में आग लग गई। आग भुवनेश अवस्थी के फ्लैट में लगी थी। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग पहले इमारत की चौथी मंजिल पर छत के ऊपर बने टीन शेड के नीचे रखे घरेलू सामानों और कबाड़ में आग लग गई थी। धीरे-धीरे आग इमारत में फैल गई थी।
लकड़ी के गोदाम में लगी आग
ऐशबाग पुल से पहले शनि मंदिर के पास लकड़ी के गोदाम में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एफएसओ हजरतगंज दो दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस पर अमीनाबाद और चौक से एक-एक दमकल की गाड़ी मंगाई गई। करीब घंटे भर में आग पर काबू पाया गया।
सेनेटरी गोदाम में लगी आग
नाका थाना क्षेत्र में राजेंद्र नगर स्थित सेनेटरी के गोदाम में देर रात आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। दीपावली में हो रही आतिशबाजी से आग लगने की बात सामने आई। आलमबाग के आशियाना में गुरुवार रात प्रीमियम प्लाजा के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित दो दुकानों में आग लग गई। आग से दुकानों में रखे कांच का सामान और फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खाक हो गए। आलमबाग से गई दमकल की दो गाड़ियों, फायर स्टेशन पीजीआई और सरोजनी नगर से एक दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग
मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर गेट नंबर 14 के पास बनी पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। ट्रामा सेंटर के गार्ड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कार में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 01 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: मुंबई में गर्मी से हाल बेहाल, यूपी-बिहार में छठ तक ठंड की एंट्री; जानें आपके शहर का हाल
चेन्नई जाने वाले रेलवे ट्रैक पर मिला बड़ा सा पत्थर, वक्त रहते ट्रेन के ड्राइवर ने लगाया ब्रेक; जांच में जुटी पुलिस
Live Aaj Mausam Ka AQI 01 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिवाली के बाद दिल्ली में छाई धुंध, बिहार के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक
दिवाली की खुशियां पड़ी फीकी, नोएडा से अल्मोड़ा जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत; शोक में डूबा परिवार
Kolkata: पटाखों की आवाज ने तोड़ा शांति का माहौल, अशांति फैलाने के आरोप में 292 लोग गिरफ्तार; पटाखे भी जब्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited