दिवाली पर लखनऊ में 14 जगह लगी आग, कहीं घर जला तो कहीं दुकान, लाखों रुपये का नुकसान

Lucknow News: यूपी के राजधानी लखनऊ में दिवाली के अवसर पर गुरुवार और शुक्रवार को 14 अलग-अलग स्थानों पर आग लगने की घटना सामने आई है। यहां कुछ स्थानों पर आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, तो वहीं कुछ स्थानों पर आग पटाखों के कारण लगी। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है।

दिवाली पर लखनऊ में 14 जगह लगी आग

Lucknow News: दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार और शुक्रवार को 14 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। गनीमत ये है कि अभी तक इन हादसों में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इन घटनाओं में कई लोगों का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि इन 14 स्थानों पर कहीं किसी के घर में आग लगी है तो वहीं किसी की दुकान और गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। इस दौरान एक व्यक्ति के आग की चपेट में आने से उसका चेहरा हल्का झुलस गया है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और आग पर काबू पाया गया।

राजधानी में अलग-अलग स्थान पर लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मंगेश कुमार ने बताया कि यूपी की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर आग लगने की सूचना मिली। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, तो वहीं कुछ स्थानों पर आतिशबाजी के कारण आग लगी थी। लखनऊ के लाजपत नगर में वरदान नर्सिंग होम के पास शुक्रवार को एक मकान में रात करीब दो बजे आग ली। आग लगने की सूचना चौक फायर स्टेशन के कर्मचारी दर्शन कुमार के बेटे ने दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि आग दो मंजिला मकान के प्रथम तल पर लगी थी। घटना के समय मकान में लगभग पांच लोग थे। आग की चपेट में आकर सौरभ सिंह का चेहरा झुलस गया। उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, बाकी सभी लोग घर से सुरक्षित बाहर आ गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आलमबाग में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

आलमबाग में देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने पर सीएफओ आलमबाग दमकल के तीन वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन सरोजनी नगर से भी एक दमकल वाहन को बुलाया गया। आग को समय रहते बुझा दिया गया।

End Of Feed