गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में लगी भीषण आग, कई दुकाने जलकर राख; मची अफरातफरी
Gorakhpur News: गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में रविवार देर रात एक भीषण आग लग गई। आग ने एक तीन मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कई दुकानें थीं। आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए हैं-
गोरखपुर के कैंपियरगंज में लगी भीषण आग
Gorakhpur News: गोरखपुर के कैंपियरगंज इलाके में रविवार देर रात तीन मंजिला इमारत में आग लग जाने से कई दुकानें जल कर खाक हो गईं और करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि इमारत में स्थित कपड़ों और आभूषणों की दुकानों में आग तेजी से फैल गई। उसने बताया कि आग की लपटों ने इमारत को अपनी चपेट में ले लिया जिससे अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने पहले स्वयं आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
दमकलकर्मी एवं पुलिसकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां फंसे लोगों को बचाया। अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो भाइयों राहुल सराफ और पंकज सराफ के मालिकाना हक वाली इस इमारत में आभूषणों की एक दुकान, कपड़ों की एक दुकान और कपड़े का एक गोदाम था।
पूरी इमारत में फैली आग की लपटें
बताया जा रहा है कि आग आभूषण की दुकान से लगी, जहां सबसे पहले धुआं देखा गया। कुछ ही मिनट में आग की लपटें पूरी इमारत में फैल गईं और ऊपरी मंजिलों में रखे कपड़ों के साथ सोने-चांदी के आभूषण जलकर खाक हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकानों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदारों ने 25 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है।
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए
कैंपियरगंज के थाना प्रभारी पंकज गुप्ता ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कांस्टेबल विवेक कुमार घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उप जिलाधिकारी रोहित मौर्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Bhadohi News: यूपी के भदोही में महिला के साथ अश्लीलता, दुकान में घुसकर की मारपीट, मामला दर्ज
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025, AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
आज का मौसम, 16 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गिरा तापमान, यूपी-राजस्थान में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक और कार की भीषण टक्कर, मौके पर छह लोगों की मौत; सात की हालत गंभीर
Delhi Vidhansabha Chunav: झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को साधने में जुटी भाजपा, रात भर रुककर जाना हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited