Lucknow: केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित स्वरूप केमिकल के गोदाम में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में धुंध छाई है। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

लखनऊ आग

राजधानी लखनऊ स्थित स्वरूप केमिकल के गोदाम में भीषण आग लग गई हैं। गोदाम में रखे पैकिंग मटेरियल में आग लगी है। आग की लपटों और धुएं के गुबार से पूरे इलाके में धुंध छाई है। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। घटना अयोध्या हाइवे पर BBD थाने के पास की बताई जा रही है।

बीबीडी इलाके में पेस्टीसाइड कंपनी के गोदाम में सोमवार को 7 बजे आग लग गई। आग के देखते-देखते विकराल रूप ले लिया और गोदाम में रखा पैकिंग मैटेरियल जलकर राख हो गया। इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। हालाकिं, वहां मौजूद कर्मियों ने फायर सेफ्टी से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बेकाबू होती गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग से किसी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई

End Of Feed