अमरोहा में स्कूल बस को बनाया गया निशाना, बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग; बच्चों में मची चीख-पुकार

यूपी के अमरोहा में भाजपा नेता के स्कूल की वैन पर तीन अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद स्कूल वैन में मौजूद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

घटनास्थल की फोटो।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से खौफनाक घटना सामने आई है। अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में बदमाशों ने भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की वैन पर फायरिंग की कर दी। फायरिंग के बाद वैन में मौजूद स्कूली बच्चे डर गए और चीख-पुकार मच गई। वैन चालक मोंटी ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई।

बाल-बाल बचे बच्चे

राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन बच्चों और वैन चालक काफी घबराए हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बस को थाने ले जाया गया है। गजरौला थाना पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

इधर, घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच जारी है। इस पूरे मामले में अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया है कि वह चालक की कुछ दिन पूर्व स्कूटी सवार से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

End Of Feed