UP Crime: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बीटेक छात्रों ने चुनी जुर्म की दुनिया, बन गए लुटेरे

Car Loot Case: ओला गाड़ी बुक कराने के बाद बाराबंकी में ड्राइवर पर हमला कर कार लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देवा थाना इलाके में लूटी गई एक कार, चालक का मोबाइल और नकदी भी बरामद कर ली है।

BARABAKI.

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बीटेक छात्रों ने चुनी जुर्म की दुनिया

मुख्य बातें
  • बाराबंकी में ड्राइवर पर हमला कर कार लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
  • गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बीटेक छात्र बन गए लुटेरे
  • लूटी गई कार, चालक का मोबाइल और नकदी भी बरामद

Barabanki Car Loot Case: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राजधानी लखनऊ से ओला गाड़ी बुक कराकर बाराबंकी में लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को बाराबंकी पुलिस ने शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंजीनियरिंग छात्र, इंजीनियर और कपड़ा व्यापारी शामिल हैं। इसके अलावा दो स्टूडेंट इंटीग्रल विश्वविद्यालय और केकेसी के भी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि ये सभी महंगे शौक और गर्लफ्रेंड को घुमाने और उन्हें महंगे गिफ्ट देने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई कार, चालक का मोबाइल फोन और रुपये बरामद किए हैं। लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि यह घटना आठ अगस्त को हुई थी। गोसाईगंज के टिकनियामऊ गांव के रहने वाले हसीब की ओला कार आठ अगस्त को लखनऊ के चारबाग से बुक कराई गई थी। कार बुक करने वाले तीन लोगों ने रामस्वरूप कॉलेज के पास ड्रॉप करने को कहा था।

चालक पर धारदार हथियार से हमला कर तीनों ने लूटी थी कार

बाराबंकी जिले के माती गांव के पास तीनों यात्रियों ने धारदार हथियार से हसीब पर हमला करके उसे घायल कर दिया था। साथ ही कार लूट कर फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर देवा थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी। देवा पुलिस के अलावा इस मामले को सुलझाने के लिए स्वाट-सर्विलांस टीम भी लगी थी। मैनुअल इंटेलिजेंस और डिजिटल डाटा के जरिए पुलिस ने शुक्रवार को लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले लखनऊ के गुडंबा थाना इलाके के जानकीपुरम के रहने वाले हिमांशु वर्मा, अंशु सिंह, विपिन गौड़, अविरल मिश्रा और तुलसी रोड गुडंबा के रहने वाले फैसल इंसाफ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने लूटी गई कार और नकदी बरामद की

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कार, हमले में इस्तेमाल पेपर कटर और चालक का मोबाइल भी बरामद कर लिया। एसपी के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि पांचों युवक दोस्त हैं। इनमें से तीन आरोपियों ने सवारी बनकर गाड़ी बुक कराई थी। देवा थाना इलाके में वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी में रखे कागजात और मोबाइल को फेंक दिया था। वारदात के बाद आरोपियों ने अपने साथी अविरल और फैसल को जानकारी दी। आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट और कुछ हिस्सों में बदलाव कर दिया था। साथ ही गाड़ी को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।

आरोपियों में व्यापारी और इंजीनियर शामिल

आरोपी हिमांशू इंटरमीडिएट पास है, वह हरिद्वार में कपड़े बेचने का काम करता है। इसके अलावा फैसल जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से बीटेक करने के बाद चंडीगढ़ में नौकरी कर रहा था। अविरल इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। अंशू ने दसवीं की पढ़ाई पूरी की है। विपिन गौड़ केकेसी में बीए की पढ़ाई कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited