UP Crime: गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बीटेक छात्रों ने चुनी जुर्म की दुनिया, बन गए लुटेरे

Car Loot Case: ओला गाड़ी बुक कराने के बाद बाराबंकी में ड्राइवर पर हमला कर कार लूटने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देवा थाना इलाके में लूटी गई एक कार, चालक का मोबाइल और नकदी भी बरामद कर ली है।

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बीटेक छात्रों ने चुनी जुर्म की दुनिया

मुख्य बातें
  • बाराबंकी में ड्राइवर पर हमला कर कार लूटने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
  • गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के लिए बीटेक छात्र बन गए लुटेरे
  • लूटी गई कार, चालक का मोबाइल और नकदी भी बरामद

Barabanki Car Loot Case: उत्तर प्रदेश की बाराबंकी जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। राजधानी लखनऊ से ओला गाड़ी बुक कराकर बाराबंकी में लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को बाराबंकी पुलिस ने शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंजीनियरिंग छात्र, इंजीनियर और कपड़ा व्यापारी शामिल हैं। इसके अलावा दो स्टूडेंट इंटीग्रल विश्वविद्यालय और केकेसी के भी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि ये सभी महंगे शौक और गर्लफ्रेंड को घुमाने और उन्हें महंगे गिफ्ट देने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई कार, चालक का मोबाइल फोन और रुपये बरामद किए हैं। लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि यह घटना आठ अगस्त को हुई थी। गोसाईगंज के टिकनियामऊ गांव के रहने वाले हसीब की ओला कार आठ अगस्त को लखनऊ के चारबाग से बुक कराई गई थी। कार बुक करने वाले तीन लोगों ने रामस्वरूप कॉलेज के पास ड्रॉप करने को कहा था।

संबंधित खबरें

चालक पर धारदार हथियार से हमला कर तीनों ने लूटी थी कार

संबंधित खबरें
End Of Feed