Road Accident in UP : बाराबंकी में ट्रक की जोरदार टक्‍कर से वैन के उड़े परखच्‍चे, पांच की मौत, CM Yogi ने जताया दु:ख

Road Accident in UP : पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर सैहारा पुल के पास हादसा हुआ। यहां पर बारातियों से भरी हुई वैन गलत दिशा से आ रही थी और सामने से एक ट्रक तेज गति से आ रहा था। तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई और पांच लोगों की मौत हो गई।

​Road Accident in UP, Big Road Accident, Road Accident News

बाराबंकी हादसे में पांच की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Road Accident in UP : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर बारातियों से भरी हुई एक वैन भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है, इस हादसे में कई अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। लखनऊ से देवा को जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड के पास वैन और ट्रक के बीच जोरदार टक्‍कर हो जाने के कारण ये हादसा हुआ। इस हादसे के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया।

इन बारातियों की हुई मौत

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर सैहारा पुल के पास हादसा हुआ। यहां पर बारातियों से भरी हुई वैन गलत दिशा से आ रही थी और सामने से एक ट्रक तेज गति से आ रहा था। तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई और पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में हरदोई के रहने वाले बैजनाथ, चंद्रप्रभा, सत्‍येंद्र, आराध्‍या और कमलेश की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सभी के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं, तीन लोग हादसे में घायल भी हुए हैं, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम योगी ने जताया शोक

हादसे पर शोक प्रकट करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में लिखा है क‍ि ‘मुख्यमंत्री ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।' इसके अलावा ट्वीट में ये भी लिखा गया है कि 'मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।'

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited