Road Accident in UP : बाराबंकी में ट्रक की जोरदार टक्‍कर से वैन के उड़े परखच्‍चे, पांच की मौत, CM Yogi ने जताया दु:ख

Road Accident in UP : पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर सैहारा पुल के पास हादसा हुआ। यहां पर बारातियों से भरी हुई वैन गलत दिशा से आ रही थी और सामने से एक ट्रक तेज गति से आ रहा था। तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई और पांच लोगों की मौत हो गई।

बाराबंकी हादसे में पांच की मौत। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Road Accident in UP : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर बारातियों से भरी हुई एक वैन भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है, इस हादसे में कई अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। लखनऊ से देवा को जोड़ने वाले आउटर रिंग रोड के पास वैन और ट्रक के बीच जोरदार टक्‍कर हो जाने के कारण ये हादसा हुआ। इस हादसे के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना को लेकर दुख प्रकट किया।

संबंधित खबरें

इन बारातियों की हुई मौत

संबंधित खबरें

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर सैहारा पुल के पास हादसा हुआ। यहां पर बारातियों से भरी हुई वैन गलत दिशा से आ रही थी और सामने से एक ट्रक तेज गति से आ रहा था। तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई और पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में हरदोई के रहने वाले बैजनाथ, चंद्रप्रभा, सत्‍येंद्र, आराध्‍या और कमलेश की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि सभी के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं, तीन लोग हादसे में घायल भी हुए हैं, जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed