यूपी के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत; दो घायल

शाहजहांपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में कार में सवार सभी 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल की तस्वीर।

Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में दिल्ली जा रहे एक परिवार के पांच सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसे में पांच लोगों की मौत

यह दिल दहला देने वाली घटना मदनापुर क्षेत्र में हुई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में कांट क्षेत्र निवासी रियासत अली का पूरा परिवार शामिल है। पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक परिवार के तीन लोगों की मौत से कोहराम मच गया। इसी परिवार के तीन लोग घायल भी है।

जानकारी मिलने के बाद डीएम, एसपी, एसपी सिटी पुलिस बल के साथ राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। डीएम ने बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। यह घटना थाना मदनापुर क्षेत्र में हुआ है।

End Of Feed