मुजफ्फरनगर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 5 लुटेरे गिरफ्तार, बदमाशों के पास से कार-ट्रक और अवैध हथियार बरमाद
Muzaffarnagar Encounter: मुजफ्फरपुर में शुक्रवार देर रात को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। वहीं तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। जिन्हें पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गन्ने के खेत से पकड़ लिया। इन बदमाशों के पास 100 लीटर डीजल, एक इंडिका कार, दो ट्रक, तीन रिम, छह स्टेपनी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।

फाइल फोटो
Muzaffarnagar Police Encounter: मुजफ्फरनगर में थाना फुगाना क्षेत्र के हाईवे पर शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया। गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 100 लीटर डीजल, एक इंडिका कार, दो ट्रक, तीन रिम, छह स्टेपनी और अवैध हथियार बरामद किए। घायल बदमाशों की पहचान राशिद और गुलफाम के रूप में हुई, जो मेरठ के रहने वाले हैं। दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कांबिंग ऑपरेशन में तीन फरार बदमाश भी गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह मेरठ-करनाल हाईवे पर वाहनों से चोरी करने की योजना बना रहा है। इस पर थाना फुगाना पुलिस ने घेराबंदी शुरू की और सीओ फुगाना ऋषिका सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी के बाद बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। बाकी के तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान उन्हें गन्ने के खेतों से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - Faridabad: हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क निर्माण कार्य शुरू, 2 महीने तक यातायात रहेगा प्रभावित
हाईवे पर खड़े वाहनों से स्टेपनी-डीजल चुराते थे बदमाश
सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से हाईवे पर खड़े वाहनों से स्टेपनी और डीजल चोरी करने में लिप्त था, और पुलिस को उनकी तलाश थी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने बताया कि दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा गाजीपुर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए। पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने भागते हुए फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दो बदमाश घायल हो गए।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 24 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं गर्मी दिखा रही तेवर, कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा है मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में गर्मी से छूटने लगे पसीने, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, नए पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

Kal Ka Mausam, (24 March 2024): दिल्ली-यूपी में बढ़ने लगी गर्मी, तमिलनाडु में दो दिन बरसेंगे मेघ; जानें कैसा रहेगा कल मौसम का हाल

मुंबई हिट एंड रन एक्सीडेंट, टेंपो की टक्कर से एक युवक की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

कल से शुरू होने वाले दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में क्या-क्या, पढ़िए एक-एक डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited