Lucknow: आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बनेगी फोर लेन सड़क, 15 दिन में शुरू होगा ग्रीन कॉरिडोर का काम
Good news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ को नया रोड नेटवर्क देने के लिए गोमती किनारे ग्रीन कॉरिडोर पर काम अगले 15 दिन में शुरू हो जाएगा। लखनऊ में पहले चरण का आईआईएम रोड से पक्का पुल तक 6.8 किलोमीटर में फोर लेन सड़क का कार्य अगले 15 मार्च 2024 तक पूरा होगा।
गोमती किनारे ग्रीन कॉरिडोर पर कार्य 15 दिन में होगा शुरू (फाइल फोटो)
- 15 दिन में शुरू होगा गोमती किनारे ग्रीन कॉरिडोर पर कार्य
- गुजरात की कंपनी भारतीय इंफ्रा को दिया गया 75 करोड़ में ठेका
- 6.8 किमी फोरलेन सड़क का काम मार्च 2024 तक होगा पूरा
Lucknow
जानकारी के अनुसार, फरवरी के पहले हफ्ते से ग्रीन कॉरिडोर का कार्य शुरू होगा। गऊघाट पर इसके एलीवेटेड हिस्से के लिए लखनऊ की कंपनी मित्तल ब्रदर्स ने कार्यस्थल पर कार्यालय ओपन कर लिया है। इसके विशेषज्ञों ने पिलर वाली जगह पर जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी की जांच भी शुरू कर दी।
28 करोड़ में कंपनी ने लिया ब्रिज का ठेका कंपनी ने करीब 28 करोड़ में ब्रिज का ठेका लिया है। उधर, ग्रीन कॉरिडोर के काम का ठेका लेने वाली गुजरात की कंपनी को कार्य के अधिकार का पत्र देने की प्रक्रिया में अभी हफ्ते भर का वक्त लगेगा। योजना पर काम कर रहे इंजीनियर के अनुसार, आधुनिक तकनीक से बंधा का निर्माण किया जाएगा। इससे जहां रोड को मजबूती मिलेगी वहीं, काम भी तेजी से पूरा होगा। इसमें री-इंफोर्स वॉल का इस्तेमाल होगा, जिससे बारिश या बाढ़ के दौरान मिट्टी कटने और सड़क खराब होने की शिकायत नहीं आएंगी। इसमें पहले से तैयार रीइंफॉर्सड पैनल से रिटेनिंग वॉल तैयार की जाती है, फिर मिट्टी का कार्य कराया जाता है। कच्ची सड़क तैयार होने के बाद उस पर फोर लेन की डिवाइडर समेत पेवमेंट रोड बनाई जाएगी।
आईआईटी वाराणसी पहुंची डिजाइनआईआईएम रोड और पक्का पुल वाले बंधे को जोड़ने के लिए गोमती पर बनने वाले ब्रिज का डिजाइन आईआईटी वाराणसी पहुंच गया है। वहां के विशेषज्ञ इसका अध्ययन करेंगे उसके बाद जो राय देंगे, उसी के आधार पर इसी माह से पुल का काम शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण की इंजीनियरिंग इकाई के अफसरों के अनुसार, ग्रीन कॉरिडोर और गोमती पुल के प्रोजेक्ट दो साल में पूरे करने का समय दिया गया। हालांकि प्राधिकरण का लक्ष्य दिए गए समय से पहले काम पूरा कराने का है। इसके लिए निगरानी कमेटी बनाई जाएगी, जो काम की गति पर भी नजर रखेगी। एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर के पहले चरण में पुल बनाने वाली कंपनी ने गोमती किनारे डेरा डाल लिया है। कंपनी ने पिलर बनने वाली जगह पर मिट्टी की जांच शुरू कर दी है। डिजाइन पास होते ही पुल का काम शुरू हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited