Sanjeev Jeeva पर जज की कुर्सी से कुछ दूर से बरसा दी गई थीं गोलियां: अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से हुआ था हमला, जानें- क्यों है खास

Sanjeev Jeeva Murder Case Latest Update: दरअसल, यह रिवॉल्वर कानून लागू करने वाले कॉरपोरेशंस, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों और अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लेने वाले नागरिकों के बीच मांग करने वाले यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

sanjeev jeeva murder case

गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से की गई थी। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Sanjeev Jeeva Murder Case Latest Update: यूपी के लखनऊ में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva) की कोर्ट परिसर में हुई हत्या ने समूचे सूबे को सकते में डाल दिया। जज की कुर्सी से महज कुछ दूर से हमलावर ने कठघरे की तरफ बढ़ते हुए दे दनादना गोलियां जीवा पर बरसा दी थीं। वह इस दौरान वकील के हुलिए में था और घात लगाकर उसे जान से मारने के लिए बैठा हुआ था।

American Alpha Revolver कैसी होती है?गुरुवार (आठ जून, 2023) को यह पता चला कि जीवा की हत्या में 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर (चेक गणराज्य में बनी) का इस्तेमाल हुआ था। यह रिवॉल्वर पांच से छह लाख रुपए में मिलती है, जबकि डेढ़ से दो हजार रुपए में इसका एक कारतूस आ जाता है। सामान्यतः इस रिवॉल्वर का अधिक शौक पंजाब में देखने को मिलता है और इस रिवॉल्वर या इसके कारतूस पर इंडिया में प्रतिबंधित नहीं है।

दरअसल, यह रिवॉल्वर कानून लागू करने वाले कॉरपोरेशंस, प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों और अपनी सुरक्षा को गंभीरता से लेने वाले नागरिकों के बीच मांग करने वाले यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। छह इंच के वर्जन वाली रिवॉल्वर की सटीकता और शक्ति छोटी बंदूकों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक चुनौती रहती है।

Who was Sanjeev Maheshwari Jeeva?जीवा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। पत्नी पायल से उसे तीन बेटे और एक बेटी हुई। साल 2017 में पायल ने मुजफ्फरनगर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, आरएलडी की टिकट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जीवा 24 मामलों (हत्या, किडनैपिंग, उगाही और डकैती आदि) में आरोपी था, जिसमें 17 में वह अपराधमुक्त किया जा चुका था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited