Ghosi By-Polls में गच्चा खा गई BJP, पर UP डिप्टी CM ने ठोंका दावा- यह हार सिर्फ एक्सीडेंट, 2024 में जीतेंगे सारी सीटें

घोसी में इस माह की शुरुआत में विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। दारा सिंह चौहान ने सपा के उम्मीदवार के तौर पर पिछला चुनाव इसी सीट से जीता था।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। (फाइल)

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की हार को एक ‘एक्सीडेंट’ बताते हुए कहा है कि इसने हमें 2024 के लिए और अधिक तैयारी करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटें जीतने के अतिआत्मविश्वास में हम यही सोचते की सब ठीक चल रहा है, उस लिहाज हम इसे (चुनाव परिणाम को) अच्छा ही मानते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

''पीटीआई-विडियो'' को दिए एक विशेष साक्षात्कार में मौर्य ने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में घोसी में फिर से कमल खिलेगा। उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार को उन्होंने पार्टी संगठन में गुटबाजी या प्रदेश सरकार के कामकाज पर टिप्पणी मानने से इनकार किया। मौर्य ने कहा कि यह चुनाव एक एक्सीडेंट था जिसको सुधार कर हम 2024 में परिणाम दिखायेंगे और घोसी में भी कमल का फूल खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर सत्ता में वापसी करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed