VIDEO: हाथरस में विशालकाय अजगर मिलने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने वन विभाग को बुलाया
हाथरस में एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। इलाके के लोग दहशत में आ गए। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया।
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में अचानक एक विशालकाय अजगर सांप मिलने से हड़कंप मच गया। हाथरस की कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के खोड़ा गांव में सोमवार को एक विशाल अजगर ने दहशत फैला दी। इस अजगर ने गांव के एक कुत्ते को जकड़कर मार दिया, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, जैसे ही ग्रामीणों ने अजगर को देखा, तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग को बुलाया गया
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ने में सफल रही। टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बता दें कि इस तरह के सांप पहले भी अलग-अलग जगहों पर दिख चुके हैं।
लोगों ने ली राहत की सांस
इधर, वन विभाग द्वारा अजगर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि अगर अजगर समय पर नहीं पकड़ा जाता तो वह किसी ग्रामीण के लिए भी खतरा बन सकता था। घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा है कि अगर वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
दो घंटे के बाद पकड़ा गया अजगर
बता दें कि करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा। सांप को पकड़ने के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, सांप को पकड़ने के बाद इसे जंगल में छुड़वा दिया। तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने चैन की सांस ली
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Assam: बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार की बड़ी कार्रवाई, अभियान के तीसरे चरण में 416 लोग गिरफ्तार
रांची में अपराधियों का तांडव, कई वाहनों को किया आग के हवाले; तीन महीने में सातवीं वारदात
MP में झोपड़ी में आग लगने से 3 लोगों की मौत, मृतक के परिजनों को मिलेगी 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
आज का मौसम, 22 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में कोल्ड वेव, तो पंजाब-हरियाणा में जारी कोहरे का अलर्ट
Chhattisgarh: जगदलपुर में मालवाहक वाहन पलटने से भीषण हादसा, 6 लोगोंं की मौत और कई घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited