Ayodhya: युवती को खेत में घीसटकर किया गैंगरेप, बचाने पहुंची मौसी को भी पकड़ा; FIR दर्ज

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक युवती से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने लड़की को जबरन घसीटा और खेत में ले गए। इसी बीच चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मौसी बचाने आई तो उनके साथ भी रेप की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Gang Rape

सांकेतिक तस्वीर

Ayodhya News: यूपी के अयोध्या से इंसानियत कलंकित कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां वहशी भेड़िये एक युवती को पकड़कर जबरन खेत में ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। आवाज सुनकर जब मौसी बचाने आई तो उसे भी पकड़ लिया और उसके साथ रेप की कोशिश की। अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से लोगों में भारी आक्रोश है।

पहले पीटा और घसीटकर खेत में ले गए

शुक्रवार को अयोध्या में एक युवकी के साथ दरिंदगी की हद पार हो गई। पहले लड़की को पीटा और उसे घसीटते हुए जबरन खेत में ले गए, वो चिल्लाती रही और अपराधियों ने उसकी अस्मत लूटनी शुरू कर दी। युवती के चिल्लाने की आवाज जब मौसी को सुनाई दी तो वो बचाने पहुंची, मगर इन आरोपियों ने मौसी को भी दबोच लिया और अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में जुट गए। मौसी के साथ रेप की कोशिश की गई।

आरोपियों के चंगुल से कैसे बचकर भागी मौसी?

मौसी ने बताया कि आरोपियों ने कहा कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार डालूंगा। जब युवती को बचाने मौसी पहुंची तो उसे भी पकड़ लिया और रेप की कोशिश करने लगे, मगर उसने आरोपियों को दांत से काटा और वहां से किसी तरह बचकर भाग गई। पुलिस ने मौसी की तहरीर पर 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मौसी ने चार आरोपियों जावेद, जुबेर, जुनेद और लाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। दो अलग-अलग धर्मों का मामला होने के चलते गांव में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि इन चारों आरोपियों में तीन सगे भाई हैं। बताया जा रहा है कि मौसी खेत में सिंचाई कर रही थी, इसी बीच आरोपी बार-बार मोटर का तार निकालकर उसे तंग कर रहे थे। जब पीड़िता तार को देखने के लिए वहां रुकी तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने लगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited