Gold Price Today in Lucknow, 04 Sept-24: लखनऊ में आज सोने के दाम में आया उछाल, चांदी हुई सस्ती

Gold Price Today in Lucknow, ( 04 Sept-24), लखनऊ में आज का सोने का भाव: लखनऊ में आज सोने की कीमत में तेजी आई है। वहीं चांदी का रेट कुछ कम हुआ है। जानें लखनऊ में सोने-चांदी का दाम कितना है?

Lucknow Gold Rate.

लखनऊ में सोने का दाम

लखनऊ में आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Lucknow): लखनऊ में आज सोने के रेट में हल्का उछाल आया है। इस हफ्ते के पहले दो दिन यहां सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार को हफ्ते के तीसरे दिन सोने के भाव फिर से बढ़ गए हैं। लखनऊ में आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 71,580 हैं। वहीं 22 सोने का रेट 65,615 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 53,685 रुपये दर्ज हुआ। एक दिन पहले सोने की कीमत 71,510 रुपये थी। जिसमें आज 70 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। वहीं पिछले हफ्ते 28 अगस्त को सोने का रेट 71,820 रुपये था। सोने-चांदी के भाव का यह डाटा bullions.co.in की वेबसाइट से सुबह 11.30 बजे के करीब दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सोने व चांदी के रेट में दिनभर उतार चढ़ाव बना रहता है, इसलिए सोन-चांदी की खरीद के लिए जाने से पहले मार्केट का करेंट रेट जरूर चेक कर लें।

लखनऊ में सोने की प्रति ग्राम की कीमत

  • 24 कैरेट सोने की कीमत 7,158 रुपये प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट सोने की कीमत 6,562 रुपये प्रति ग्राम

लखनऊ में आज चांदी का भाव

लखनऊ में आज सोने के दामों में बढ़ोत्तरी जरूर हुई है। लेकिन चांदी की चमक आज भी फीकी ही पड़ी हुई है। लखनऊ में बुधवार को चांदी का 82,680 दर्ज हुआ है। मंगलवार की तुलना में आज इस चांदी के रेट में 300 रुपये की कमी आई है। मंगलवार को सिल्वर का रेट 82,980 रुपये दर्ज हुआ था। वहीं एक हफ्ते पहले 28 अगस्त को चांदी के दाम 84,220 रुपये था।

ये भी पढ़ें - Gold Price Today in Mumbai, 04 Sept-24: आज सोने के बढ़े भाव, जानें चांदी का क्या है रेट

यूपी के अन्य शहरों में सोने का भाव

शहरसोने के दाम(24 कैरेट/ 10 ग्राम)सोने के दाम(22 कैरेट/ 10 ग्राम)पिछले दिन सोने का दाम
लखनऊ71,58065,61571,510
कानपुर71,62065,65271,510
आगरा71,62065,65271,510
वाराणसी71,62065,65271,510
नोएडा71,62065,65271,510
गाजियाबाद71,62065,65271,510
यूपी के अन्य शहरों में चांदी का दाम

शहरचांदी के दाम प्रति 1 किलोपिछले दिन चांदी का दाम
लखनऊ82,68082,980
कानपुर82,66082,980
आगरा82,66082,980
वाराणसी82,66082,980
नोएडा82,66082,980
गाजियाबाद82,66082,980

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited