Gold Price Today in Lucknow, 04 Sept-24: लखनऊ में आज सोने के दाम में आया उछाल, चांदी हुई सस्ती

Gold Price Today in Lucknow, ( 04 Sept-24), लखनऊ में आज का सोने का भाव: लखनऊ में आज सोने की कीमत में तेजी आई है। वहीं चांदी का रेट कुछ कम हुआ है। जानें लखनऊ में सोने-चांदी का दाम कितना है?

लखनऊ में सोने का दाम

लखनऊ में आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Lucknow): लखनऊ में आज सोने के रेट में हल्का उछाल आया है। इस हफ्ते के पहले दो दिन यहां सोने के रेट में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन बुधवार को हफ्ते के तीसरे दिन सोने के भाव फिर से बढ़ गए हैं। लखनऊ में आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के दाम 71,580 हैं। वहीं 22 सोने का रेट 65,615 रुपये और 18 कैरेट सोने का भाव 53,685 रुपये दर्ज हुआ। एक दिन पहले सोने की कीमत 71,510 रुपये थी। जिसमें आज 70 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। वहीं पिछले हफ्ते 28 अगस्त को सोने का रेट 71,820 रुपये था। सोने-चांदी के भाव का यह डाटा bullions.co.in की वेबसाइट से सुबह 11.30 बजे के करीब दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि सोने व चांदी के रेट में दिनभर उतार चढ़ाव बना रहता है, इसलिए सोन-चांदी की खरीद के लिए जाने से पहले मार्केट का करेंट रेट जरूर चेक कर लें।

लखनऊ में सोने की प्रति ग्राम की कीमत

  • 24 कैरेट सोने की कीमत 7,158 रुपये प्रति ग्राम
  • 22 कैरेट सोने की कीमत 6,562 रुपये प्रति ग्राम

लखनऊ में आज चांदी का भाव

लखनऊ में आज सोने के दामों में बढ़ोत्तरी जरूर हुई है। लेकिन चांदी की चमक आज भी फीकी ही पड़ी हुई है। लखनऊ में बुधवार को चांदी का 82,680 दर्ज हुआ है। मंगलवार की तुलना में आज इस चांदी के रेट में 300 रुपये की कमी आई है। मंगलवार को सिल्वर का रेट 82,980 रुपये दर्ज हुआ था। वहीं एक हफ्ते पहले 28 अगस्त को चांदी के दाम 84,220 रुपये था।

End Of Feed