Gold Price Today in Lucknow, 5 Sept-24, लखनऊ में सोने में उछाल, चांदी लुढ़की, चेक करें नया रेट

Gold Price Today in Lucknow, (5 Sept-24), आज लखनऊ में कितना रहेगा सोने का भाव: सितंबर के पहले सप्ताह में गोल्ड की कीमत बढ़ गई है। आए जानें आज कितना रहेगा चांदी का भाव और आपके शहर में आज गोल्ड और सिल्वर की क्या कीमत है-

लखनऊ में सोने का भाव

मुख्य बातें
  • लखनऊ में गोल्ड का रेट
  • आज इतनी है चांदी की कीमत
  • आपके शहर में गोल्ड-सिल्वर का भाव

लखनऊ में आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Lucknow): यूपी में सितंबर माह के शुरुआत में दो दिनों तक सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन, आज गुरुवार 05 सितंबर को सोने की कीमत में बदलाव हुआ है। लखनऊ में कल 04 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 71,580 रहा था, जो आज बढ़कर 24 कैरेट का भाव 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 22 कैरेट सोने की कीमत करीब 66,830 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। हालांकि, सोने की कीमत में उतरा चढ़ाव बना रहता है। आइए जानें आज कितना है लखनऊ में गोल्ड और सिल्वर का रेट।

सोने की प्रति ग्राम की कीमत

आज लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,900 प्रतिग्राम है।

End Of Feed