Gold Price Today in Lucknow, 29-Aug-24, आज का सोने का भाव: लखनऊ में सोने-चांदी के भाव में उछाल

Gold Price Today in Lucknow, ( 29-Aug-24), लखनऊ में आज का सोने का भाव: लखनऊ में आज सोने और चांदी के भाव में थोड़ी तेजी आई है। आइए जानते हैं कि आपके शहर में गोल्ड और सिल्वर का आज क्या रेट है?

Lucknow Gold Rate.

लखनऊ में सोने का भाव

लखनऊ में आज का सोने का भाव (Gold Price Today in Lucknow): यूपी की राजधानी लखनऊ में आज सोने की कीमतों में हल्का उछाल देखने को मिला है। वहीं चांदी के दाम में भी हल्की तेजी आई है। गुरुवार को लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का दाम 72,070 रुपये दर्ज किया गया। वहीं 22 कैरेट सोने के भाव 66,064 रुपये रहे और 18 कैरेट सोने के दाम 54,053 रुपये दर्ज हुआ। मंगलवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 71,820 रुपये थे। कल की तुलना में आज 250 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं पिछले हफ्ते 22 अगस्त को सोने की कीमत 71,240 रुपये थी। यह डाटा bullions.co.in के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - Gold Price Today in Mumbai, 29Aug-24, आज का सोने का भाव: मुंबई में गोल्ड- सिल्वर के रेट में आई तेजी

सोने की प्रति ग्राम की कीमत

  • आज लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत 7,207 रुपये प्रति ग्राम है।
  • आज 22 कैरेट सोने की कीमत 6,606 रुपये प्रति ग्राम है।

लखनऊ में चांदी का दाम

लखनऊ में आज चांदी की कीमत दोपहर 12 बजे 84,860 प्रति किग्रा दर्ज की गई। बुधवार को चांदी का रेट 84,220 रुपये था। आज इसमें 640 रुपये का उछाल आया है। वहीं पिछले सप्ताह चांदी का दाम 83,900 रुपये था। आइए यूपी के अन्य शहरों का सोने और चांदी का भाव जानते हैं।

यूपी के अन्य शहरों में सोने का दाम

शहरसोने के दाम(24 कैरेट/ 10 ग्राम)सोने के दाम(22 कैरेट/ 10 ग्राम)पिछले दिन सोने का दाम
लखनऊ72,07066,06471,820
कानपुर72,15066,13871,820
आगरा72,14066,12871,820
नोएडा72,14066,12871,820
गाजियाबाद72,14066,12871,820
यूपी के अन्य शहरों में चांदी का भाव
शहरचांदी के दाम प्रति 1 किलोपिछले दिन चांदी का दाम
लखनऊ84,86084,220
कानपुर85,02084,220
आगरा84,98084,220
नोएडा84,98084,220
गाजियाबाद84,98084,220

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आज का मौसम 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध लोगों से छिपती दिखी Viral Girl

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl

Bihar Weather Today बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

Rajasthan Weather Today राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited