Gonda Train Accident: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश, जानें हादसे से जुड़ा हर अपडेट

UP News: सीएम योगी ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। गोंडा रेल दुर्घटना में अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीटीआई को जानकारी दी है।

सीएम योगी ने गोंडा ट्रेन हादसे पर लिया संज्ञान।

Gonda train accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से अधिक डिब्बे पटरी पर उतर गए हैं। इस हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि 25 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है। इस हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को निर्देश दिया है।

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे (डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस) का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए।

सीएम के निर्देश पर आस पास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंच कर राहत कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पीटीआई को बताया है कि गोंडा रेल दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

End Of Feed