Lucknow: अच्छी खबर! नए साल में हर जिले के लिए दौंड़ेंगी नॉनस्टॉप एसी बसें, पहले चरण में इन जिलों के लिए चलेंगी

Rajdhani Bus: उत्तर प्रदेश के बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। नए साल में हर जिलों के लिए नॉनस्टॉप एसी बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें सामान्य बसों से दो से ढाई घंटे पहले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी। पहले चरण में वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर के लिए बसों का संचालन किया जाएगा।

LUCKNOW Upsrtc

हर जिले के लिए चलेंगी नॉनस्टॉप एसी बसें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • नए साल में हर जिलों के लिए नॉनस्टॉप एसी बसों का होगा संचालन
  • दो से ढाई घंटे पहले यात्री पहुंचेंगे गंतव्य पर
  • वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर के लिए पहले चरण में चलाई जाएंगी बसें
Rajdhani Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों को लिए बड़ी राहत दी है। रोडवेज विभाग राजधानी लखनऊ से हर जिले के लिए नॉनस्टॉप एसी बसों का संचालन करने की तैयारी में है। नए साल में शुरू होने वाली इस सेवा को ‘राजधानी एक्सप्रेस’ नाम दिया गया है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। प्रस्ताव पर जल्द मुहर लगने के बाद यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। दरअसल, यात्री लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। यात्रियों की मांग पर ही परिवहन निगम इस सेवा को शुरू करने की दिशा में कार्य कर रहा है।
दरअसल, यात्रियों की मांग पर निगम ने सीधी बस सेवा शुरू करने का खाका तैयार किया गया है। पहले चरण में प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर के लिए राजधानी एक्सप्रेस बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद बाकी जिलों में चलाने का फैसला लिया जाएगा।

बसों के संचालन से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

राजधानी लखनऊ से 300 किलोमीटर की दूरी वाले जिलों के लिए एक और 500 किमी की दूरी वाले जिलों के लिए दो स्टॉप रखे जाएंगे। इन बसों को सामान्य की तुलना में दो से ढाई घंटे पहले गंतव्य तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इनका डिजाइन और पेंटिंग भी अलग होगी। रोडवेज अफसरों ने बताया कि अभी लखनऊ से प्रयागराज के बीच बस को ढाई सौ किलोमीटर का सफर करना पड़ता है और बस कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली और बछरावां में स्टॉप लेती है। बस को पूरा सफर करने में पांच घंटे का समय लगता है। हर रूट का यही आलम है। ऐसे में परिवहन निगम ने यात्रियों को बड़ी राहत देने का फैसला लिया है।

चंदौली, विंध्याचल, मिर्जापुर के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस चलेंगी

यात्रियों को गंतव्य तक दो से ढाई घंटे पहले पहुंचाने के लिए राजधानी एक्सप्रेस बसें चलाने का फैसला लिया है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में चंदौली, विंध्याचल, मिर्जापुर के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। इन बसों के किराये और समयसारिणी को लेकर बाद में निर्णय होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने कहा कि योजना जल्द शुरू करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। उधर, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा के अनुसार, 'राजधानी एक्सप्रेस' बस सेवा का मकसद है कि कम समय में जिलों के हेड क्वार्टर को राजधानी लखनऊ से जोड़ा जाए। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लंबे रूट पर दो-दो बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आने वाले समय में और भी बसों को बढ़ाया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited