Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, एक महीने और चलेगी हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल, इस ट्रेन का फेरा बढ़ाया

Hyderabad-Gorakhpur Special: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग पर हैदराबाद-गोरखपुर विशेष ट्रेन एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 27 जनवरी से 24 फरवरी तक हर शुक्रवार को चलेगी। वापसी में भी 29 जनवरी से 26 फरवरी तक हर रविवार को चलेगी। इसके साथ ही बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन का भी एक फेरा बढ़ाया गया है।

एक महीने और चलेगी हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल

मुख्य बातें
  • हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक माह के लिए बढ़ा
  • 27 जनवरी से 24 फरवरी तक हर शुक्रवार को चलेगी हैदाराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
  • बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन का भी एक फेरा बढ़ाया गया
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। यात्रियों की मांग पर हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन एक महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। सप्ताह में इस ट्रेन का एक दिन संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन का भी एक फेरा बढ़ाया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार, 27 जनवरी से 24 फरवरी तक हर शुक्रवार को हैदाराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। वापसी में 29 जनवरी से 26 फरवरी तक हर रविवार को गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेनें लखनऊ के ऐशबाग और लखनऊ सिटी स्टेशन पर होते हुए चलेंगी। इसके साथ ही उर्स मेले की भीड़ को देखते हुए बरौनी-अजमेर स्पेशल का भी एक फेरा बढ़ा दिया गया है।
संबंधित खबरें
रेलवे के अनुसार, 26 जनवरी को बरौनी-अजमेर स्पेशल बरौनी से सुबह 6.30 बजे चलेगी। यह गाड़ी लखनऊ में रात 12.35 बजे पहुंचेगी। इसके बाद कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन शाम 5.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में अजमेर-बरौनी स्पेशल अजमेर से सुबह 8.45 बजे संचालित की जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन सुबह 4.10 बजे राजधानी लखनऊ होते हुए रात 9.15 बजे बरौनी पहुंचेगी।
संबंधित खबरें

जल्द ही जारी की जाएगी ट्रेनों की अधिसूचना

दूसरी ओर, होली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने गोरखपुर से तीन और छपरा से दो विशेष ट्रेनों को चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही ट्रेनों की अधिसूचना जारी की जाएगी। गोरखपुर से रेलवे ने जिन तीन ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा है, उनमें गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से एर्णाकुलम और गोरखपुर से अमृतसर होली स्पेशल ट्रेन शामिल है। इसके साथ ही छपरा से दिल्ली और छपरा से पनवेल स्पेशल ट्रेन का भी प्रस्ताव भेजा था। इन ट्रेनों के होली के समय चलने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। होली को लेकर अभी से सभी प्रमुख ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए बुकिंग शुरू हो चुका है।
संबंधित खबरें
End Of Feed