Lucknow Airport: अच्छी खबर! गुरुवार से एयरपोर्ट फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे वाहन, तीन लाख आबादी को मिलेगी राहत

Lucknow Airport Link Flyover: लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचना अब और भी आसान होगा। फ्लाईओवर पर गुरुवार से वाहन फर्राटा भरने लगेंगे। गुरुवार को एयरपोर्ट फ्लाईओवर का लोकार्पण होगा। इस दौरान सीएम योगी और पीडब्ल्यूडी मंत्री भी रहेंगे। शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने वाला 1997.88 मीटर लंबे एलीवेटेड फ्लाईओवर को बनाने में 134 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

फ्लाईओवर पर गुरुवार से दौड़ेगा ट्रैफिक

मुख्य बातें
  • लखनऊ एयरपोर्ट फ्लाईओवर पर गुरुवार से दौड़ेगा ट्रैफिक
  • अब वाहन चालकों को एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान
  • नगराम रेलवे ओवरब्रिज का भी होगा लोकार्पण


Lucknow Airport Link Flyover: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए राहतभरी खबर है। लखनऊ के शहीद पथ एयरपोर्ट फ्लाईओवर पर गुरुवार यानि 9 फरवरी से ट्रैफिक दौड़ता हुआ दिखाई देगा। करीब दो किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर बनने से करीब तीन लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। सेतु निगम अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन में देश-विदेश से आने वाले मेहमान एयरपोर्ट से सीधे शहीद पथ होकर ही वृंदावन पहुंचेंगे। इस फ्लाईओवर का उद्घाटन लखनऊ के सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
संबंधित खबरें
आपको बता दें कि अभी शहीद पथ एयरपोर्ट से पहले ही खत्म होने की वजह से एयरपोर्ट तक जाने के लिए कानपुर रोड से होकर जाना पड़ता है। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से लोग सीधे शहीद पथ से एयरपोर्ट जा सकेंगे और एयरपोर्ट से शहीद पथ पर वापस आ सकेंगे।
संबंधित खबरें

एयरपोर्ट जाना होगा आसान

लोकार्पण के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीडब्ल्यूडी विभाग मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद रह सकते हैं। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि गुरुवार को नगराम रेलवे ओवरब्रिज और राजाजीपुरम में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल की ओर क्लोवर लीफ का भी लोकार्पण किया जाएगा। सेतु निगम के महाप्रबंधक संदीप गुप्ता के अनुसार, शहीद पथ से रोजाना हजारों गाड़ियां निकलती हैं। फैजाबाद रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए अधिकतर लोग शहीद पथ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे ही गोमतीनगर के लोग शहीद पथ से ही एयरपोर्ट और कानपुर रोड पर आते और जाते हैं। अभी शहीद पथ एयरपोर्ट से पहले ही खत्म होने की वजह से एयरपोर्ट जाने के लिए कानपुर रोड से होकर जाना पड़ता था।
संबंधित खबरें
End Of Feed