Auraiya News: Google Map ने फिर दिखाया गलत रास्ता, डीएम ने खड़ी कराई रास्ता बंद होने की दीवार
Auraiya News: बरेली हादसे के बाद औरैया जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले का निरीक्षण कर निर्माणाधीन पुलों की जानकारी निकाली गई और उनके रास्तों में रास्ता बंद होने की दीवार बनवाई गई है। साथ ही गूगल को मैप में सुधार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Google Map ने फिर दिखाया गलत रास्ता
Auraiya News: किसी भी स्थान पर जाने के लिए आज के समय में लोग गूगल मैप पर सबसे अधिक भरोसा कर रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि गूगल मैप के जरिए कहीं का भी सफर बिना किसी परेशानी के तय किया जा सकता है। लेकिन साथ ही यह कहना भी गलत नहीं होगा की गूगल मैप पर आंख बंद करके भरोसा करना आपके लिए एक मुसीबत भी बन सकता है। कई बार गूगल मैप बंद इलाकों में भी चालू रास्ता दिखा देता है, जिसके कारण लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। हाल में ही बरेली से इस प्रकार के दो मामले सामने आए, जिसमें जीपीएस की भरोसे यात्रा करते हुए दो कार पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है।
जिस प्रकार बरेली के अधूरे पुल पर गूगल मैप ने रास्ता दिखाया है, उसी प्रकार औरैया में भी एक निर्माणधीन पुल पर गूगल मैप सुचारू रास्ता दिखा रहा था। बरेली जैसी घटना औरैया में न हो इसे देखते हुए प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। प्रशासन द्वारा निर्माणाधीन एक पुल के रास्ते पर दीवार खड़ी करके रास्ता बंद होने का संकेत दिया गया है, ताकि अनजाने में कोई भी रास्ते का प्रयोग न करें और बरेली जैसे हादसे से बचा सके।
निर्माणाधीन पुल के प्रवेश पर प्रशासन ने खड़ी की दीवार
गूगल मैप के कारण बरेली में हुए हादसे के बाद औरैया प्रशासन जाग उठा है, जिसके बाद अधिकारियों द्वारा PWD विभाग से जिले में स्थित अधूरे पुल के निर्माण की जानकारी ली गई। उस दौरान पता चला कि औरैया फफूंद मार्ग पर पड़ने वाली सेंगुर नदी पर पुल अधूरा बना पड़ा है। उसके बाद गूगल मैप पर चेक किया गया तो ये रास्ता सुचारू दिखाई दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी द्वारा औरैया फफूंद पर अधूरे बने पुल पर दीवार बनाई गई और दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'रास्ता बंद है' लिखकर संकेत दिया गया है। इसके बाद गूगल मैप में रास्ते को लेकर सुधार कराया गया, जिसके बाद से यहां भी रास्ता अधूरा दिखाया जा रहा है।
जिला अधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि यह औरैया फफूंद मार्ग, जो कि दो तीन जगह अधूरा बना है और एक और पुल है जो अधूरा पड़ा हुआ था। बरेली की घटना को देखते हुए निरीक्षण किया गया और वहां पर एक दीवार बनवाकर रास्ते को बंद किया गया। साथ ही संकेत भी लगा दिया गया है कि आगे मार्ग अवरुद्ध है, कृपया किनारे से जाए। पहले यह गूगल पर सीधा-सीधा दिख रहा था लेकिन अब सुधार के साथ मार्क हो गया है। अब किनारे से दीवार दिख रही और दूसरा सुचारू पुल दिखाई दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

कल का मौसम 29 June 2025 : संडे-मंडे बादल बरसेंगे मूसलाधार, आंधी-तूफान संग होगा वज्रपात; ओलावृष्टि से रहें सावधान

आज का मौसम, 28 June 2025 IMD Weather Forecast LIVE: बादलों की चाल में उलझा उत्तर भारत, गर्मी और उमस का डबल अटैक जारी; पश्चिम और दक्षिण राज्यों में मानसून सक्रिय

दिल्ली में ड्रग्स कंट्रोल विभाग की बड़ी कार्रवाई, नकली रोसुवास एफ-20 टैबलेट के रैकेट का हुआ भंडाफोड़

कोलकाता लॉ कॉलेज में गैंगरेप का मामला; गार्ड समेत चार आरोपी गिरफ्तार, NCW और विपक्ष ने ममता सरकार पर उठाए सवाल

लुधियाना में पूर्व सांसद के पीए की हत्या, हाईवे पर तलवार से ताबड़तोड़ वार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited