Google Map ने फिर से दिया धोखा, गलत रास्ता दिखाने से नहर में गिरी कार; 3 युवक घायल

Bareilly News: यूपी के बरेली में गूगल मैप ने फिर से धोखा दिया है। गूगल मैप ने गलत रास्ता दिखाया, जिस वजह से एक कार नहर में गिर गई, जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। इससे पहले भी एक कार गूगल मैप की वजह से हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें तीन की मौत हो गई थी-

बरेली में रोड एक्सीडेंट

Bareilly News: लोग अक्सर वाहन चलाते वक्त रास्ता देखने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गूगल मैप पर निर्भरता एक बार फिर महंगी पड़ गई है, क्योंकि गूगल मैप की वजह से एक कार नहर में गिर गई। दरअसल, यूपी के औरैया के रहने वाले दिव्यांशु प्रताप अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे। वे गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए बरेली के बड़ा बाईपास पहुंचे थे। मैप पर दो रास्ते दिख रहे थे- एक हाईवे और दूसरा शॉर्टकट। उन्होंने शॉर्टकट रास्ता चुना, जिसके कारण उनकी कार कलापुर नहर में जा गिरी।

तीनों युवकों को हल्की चोटें आईं

दिव्यांशु ने बताया कि शॉर्टकट रास्ते पर बढ़ते हुए उन्हें नहर के किनारे कटाव दिखाई दिया। उन्होंने सावधानी बरती, लेकिन फिर भी कार नहर में गिर गई। इस घटना में तीनों युवकों को हल्की चोटें आईं।

End Of Feed