Gorakhpur Link Expressway: UP में 'एडवांस्ड' रफ्तार के लिए हो जाएं तैयार, खुलने वाला है 91 KM लंबा हाईटेक एक्सप्रेसवे

Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को 'एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' से लैस किया जाएगा। एटीएमएस के संचालन के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर की स्थापना होगी और कई अत्याधुनिक इक्विपमेंट्स से लैस किया जाएगा। आइये जानते यह एक्सप्रेसवे से किन जिलों से होकर गुजरेगा?

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश में हाईटेक सड़क मार्गों को विकसित किया जा रहा है। एक्सप्रेसवेज को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है। एक्सप्रेसवे को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने से यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा तो हो रहा है, वहीं प्रदेश में लॉजिस्टिक्स संबंधी मूवमेंट को भी सुरक्षित निगरानी उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में सुधार हुआ है। इस क्रम में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई थी, जिसे क्रियान्वित करते हुए अब गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (Advanced Traffic Management System एटीएमएस) से लैस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) ने क्रियान्वित करते हुए एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे पहले, यूपीडा द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhnad Expressway) को भी आईटीएमएस युक्त करने की प्रक्रिया को लेकर भी कार्य शुरू किया गया था जो कि निरंतर प्रगति पर है।

एक्सप्रेसवे फोटो

पूर्वी यूपी यानी गोरखपुर से लखनऊ को जोड़ने के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अहम भूमिका के तौर पर नजर आएगा। 91 किलोमीटर लंबा तक फैला यह 4 लेन एक्सप्रेसवे गोरखपुर और आजमगढ़ को जोड़ेगा। इसके अलावा यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा, जिससे लखनऊ और गोरखपुर के बीच अधिक सुविधाजनक मार्ग और कम समय में यात्रा पूरी हो सकेगी। इस हाईटक मार्ग से गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सितंबर महीने में इसे आम जनता को सौंप दिया जाएगा।
End Of Feed