Gorakhpur-Shamli Expressway: गोरखपुर से मसूरी जाना होगा आसान, गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे की अपडेट यहां जानें

उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। यहां पूर्व से पश्चिम की दूरी काफी ज्यादा है और एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में समय भी काफी ज्यादा लगता है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी की जा रही है। यह एक्सप्रेसवे कई अन्य एक्सप्रेसवे, जैसे गंगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आदि से भी जुड़ेगा।

जल्द बनाया जाएगा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे

Gorakhpur-Shamli Expressway Update: पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच दूरियां बहुत ज्यादा हैं। इन्हीं दूरियों को कम करने के लिए राज्य में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) बनाया जा रहा है, जिसके अगले एक-दो महीने में खुलने की उम्मीद है। लेकिन यह दूरियां सिर्फ एक एक्सप्रेसवे से दूर होने वाली नहीं हैं। यही कारण है कि राज्य एक और लंबा एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी है। यह एक्सप्रेसवे पूर्वी छोर को पश्चिमी छोर से जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे का नाम गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) होगा। यह एक्सप्रेसवे जहां पूर्व में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) तक पहुंच आसान बनाएगा, वहीं पश्चिम में यह दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से जुड़कर पर्यटकों के लिए मसूरी की राह आसान बनाएगा। तो देर किस बात की, चलिए जानते हैं Gorakhpur-Shamli Expressway के बारे में सब कुछ -

22 जिलों को कनेक्टिविटी देगा एक्सप्रेसवे

पूर्व में गोरखपुर और पश्चिम में शामिली के बीच बनने वाला Gorakhpur-Shamli Expressway उत्तर प्रदेश के कुल 22 जिलों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे, इन 22 जिलों को न सिर्फ कनेक्टिविटी देगा, बल्कि उनके विकास का राजपथ भी बनेगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 700 किमी होने की उम्मीद है और इस तरह से यह राज्य का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। NHAI की तरफ से इस एक्सप्रेसवे को लेकर रोडमैप तैयार किया गया है। फिलहाल एक्सप्रेसवे की DPR पर काम चल रहा है और जल्द ही इसका पूरा नक्शा भी सामने आ जाएगा।

उत्तर प्रदेश में इन एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही गाड़ियां

एक्सप्रेसवे का नामकब शुरू हुआ
यमुना एक्सप्रेसवे2012
नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे2008
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे 2016
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे2021
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे 2022
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे2021
ईस्टर्न पेरिफेरल-वे2018
End Of Feed