Gorakhpur: योगी ने सुबह 4 बजे चढ़ाई गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी, देशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई

Gorakhpur: मकर संक्रांति के महापर्व पर CM Yogi ने गोरखनाथ मंदिर में आज तड़के पूजा अर्चना की औऱ खिचड़ी चढ़ाई। गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी मेले के अवसर पर लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath on Makar Sankranti: देशभर में मकर संक्राति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। संगम नगरी इलाहाबाद से लेकर हरिद्वार तक हर जगह श्रद्धालुओं की स्नान के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में भी लाखों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद परंपरा के अनुसार महायोगी गोरक्षनाथ को पहली खिचड़ी चढ़ाई। इसके बाद उन्होंने समस्त देशवासियों को इस पर्व की बधाई दी।

बताया त्योहार का महत्वयोगी ने इस अवसर पर कहा, 'आज मकर संक्रांति है, जगतपिता सूर्य की उपासना का पर्व पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों में मनाया जाता है। प्रकृति पूजा का एक और उसके साथ तारतम्य स्थापित करने का एक अद्भुत आयोजन है। उत्तर भारत में यह पर्व खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस माह में लाखों की संख्या में कल्पवासी एक माह तक प्रयागराज में प्रवास करते हैं और साधना तथा अनुष्ठान में जुड़ते हैं। मकर संक्रांति का स्नान प्रयागराज के साथ अन्य तीर्थों में बड़े उत्साह के साथ शुरू हो चुके हैं। मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देता हूं और सूर्य भगवान से प्रदेशवासियों के सुख और मंगल की कामना करता हूं।'

पीएम ने दी बधाई

लखनऊ में भी भगवान को समर्पित मकर संक्रांति और उत्तरायणी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘ माघ बिहू की शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे बंधन को गहरा करेगा और खुशियां लाएगा। सभी को, खासकर दुनिया भर के तमिल लोगों को पोंगल की शुभकामनाएं। यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए।’

End of Article
किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed