Gyanvapi: कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ASI का सर्वे जारी, इस गेट से घुसी थी ASI की 31 सदस्यीय टीम, पढ़े पूरी खबर
ज्ञानवापी सर्वे में जुटी टीम 220 घंटे का सर्वे पूरा कर चुकी है। वहीं, आदालत ने 28 दिन की स्वीकृति दी है। बताया जा रहा है कि इससे सर्वे तेज गति से किया जाएगा। इसके लिए कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ASI की 31 सदस्यीय टीम ज्ञानवापी पहुंची।
Gyanvapi: कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ASI का सर्वे जारी, इस गेट से घुसी थी ASI की 31 सदस्यीय टीम, पढ़े पूरी खबर
Gyanvapi ASI Survey: यूपी में ज्ञानवापी मामले को लेकर आज भारतीय पुरातत्व विभाग (ASI) की टीम 37वें दिन का सर्वे कर रही है। जिला आदालत की अनुमती मिलने के बाद बताया जा रहा है कि ASI कि टीम नई तैयारियों के साथ उतरी है। हालांकि अगर बात किया जाए तो वजू करने की जगह को छोड़कर अब तक संपूर्ण परिसर के सर्वे में जुटी टीम 220 घंटे का सर्वे पूरा कर चुकी है। वहीं, जिला जज ने छह अक्तूबर तक सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। आपको बता दें इस सर्वे में वाराणसी, पटना, कानपुर, दिल्ली और हैदराबाद की टीमें शामिल हैं।
28 दिन की मिली मंजूरी
दरअसल, जिला आदालत के इस मंजूरी से मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी को बड़ा झटका लगा था। इससे पहले मसाजिद कमेटी ने इसका विरोध भी किया था। लेकिन भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) की ज्ञानवापी मामले में सर्वे और उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए जो समय सीमा बढ़ाए जाने वाली अर्जी अदालत में पेश की थी उसे आदालत ने मंजूर कर ली थी। इसके लिए उन्होंने जिला आदालत से आठ सप्ताह यानि 56 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था। लेकिन कोर्ट ने 56 दिन को अधिक बता दिया। हालांकि प्रारंभिक तौर पर 28 दिन की स्वीकृति दी गई।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए ताकि सर्वे की रफ्तार तेज किया जा सके। वहीं, ASI के अधिकारियों ने सर्वे के साथ अन्य पहलुओं पर तेज गति से काम शुरू कर दिया है। कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच ASI 31 सदस्यीय टीम के साथ ज्ञानवापी पहुंची। जहां मुख्य गेट पर केंद्रीय सुरक्षा बल, पैरामिलिट्री और NSG और एटीएस समेत कमिश्नरेट पुलिस की टीमों की तैनाती भी की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited