Hardoi Accident: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत; कई घायल

Hardoi News: हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां ऑटो और डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मामला बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के हीरापुर गांव का है, जहां कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर यह हादसदा हुआ-

hardoi accident.

हरदोई में ऑटो-डीसीएम की टक्कर में 10 लोगों की मौत

Hardoi Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज दोपहर एक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई दरअसल माधवगंज कस्बे से एक सीएनजी ऑटो बिलग्राम कटरा बिल्हौर मार्ग पर बिलग्राम की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टकराकर पलट गया। ऑटो में 15 लोग सवार थे जिनमें से कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 10 की मौत ,बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो डीसीएम से टक्कर के बाद पलटा , मृतकों में 6 महिला एक पुरुष दो बालिकाएं और एक बच्चा शामिल था। वहीं, पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

ये भी जाने- गुरुग्राम के प्ले स्कूल में मासूम के साथ छेड़छाड़, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों का हंगामा

सीएम ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश

इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

मृतकों में 6 महिलाएं, 2 बच्चे, 1 पुरुष और 1 किशोरी शामिल

घटना की जानकारी पाकर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बिलग्राम स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने 10 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 6 महिलाएं, दो बच्चे ,एक पुरुष और एक किशोरी शामिल है जबकि पांच लोग घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है मृतकों में अभी दो महिलाओं की शिनाख्त हो पाई है बाकी की पहचान करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। मृतक आसपास के ही बताये जा रहे है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया सड़क हादसे बिलग्राम कोतवाली इलाके के कटरा बिल्हौर हाईवे पर हीरा रोशनपुर गांव के पास करीब साढ़े बारह हुआ दरअसल माधवगंज से सवारी बैठा कर एक ऑटो बिलग्राम की तरफ आ रहा था। रास्ते में हीरा रोशनपुर गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो सामने से आ रही एक डीसीएम से टकराकर पलट गया।

डॉक्टर ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की

ऑटो में 15 सवारियां सवार थी। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा। जहां पर डॉक्टर ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। मृतकों में माधुरी और सुनीता नाम की दो महिलाओं की पहचान हुई है जबकि बाकी की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

घायलों में रमेश, संजय, विमलेश आनंद और किशोर शामिल हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। मृतकों में 6 महिलाएं एक पुरुष और दो बच्चे और एक किशोरी शामिल है यह बताया जाता है कि यह सभी माधवगंज से बिलग्राम की तरफ आ रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited