यूपी में गर्मी से हाहाकार: मिर्जापुर में हीटवेव से 13 चुनाव कर्मियों की गई जान, रायबरेली में दरोगा ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। हीटवेव की वजह से मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात 13 कर्मियों की मौत हो गई। वहीं, रायबरेली में एक दरोगा की मौत हो गई।
सांकेतिक फोटो।
Heat Wave in UP: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। हीटवेव से लोगों की जानें जा रही है। ऐसी ही खबर यूपी के रायबरेली और मिर्जापुर से सामने आई है। रायबरेली में स्ट्रांग रूम में ड्यूटी कर रहे दरोगा की हीटवेव से मौत हो गई। दरोगा की मौत से हड़कंप मच गया है। वहीं, मिर्जापुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात 13 कर्मियों की मौत हो गई। मौत से पूरे पुलिस विभाग में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर तैनात दरोगा को हीटवेव से हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। यह मामला रायबरेली के गोरा बाजार की है, जहां स्थित आईटीआई में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
इधर, मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव के लिए डयूटी पर तैनात 13 चुनावकर्मियों की शुक्रवार को तेज बुखार और बीपी की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि इन सभी कर्मियों की मौत के सटीक कारण का पता अभी नहीं चल सका है।
मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबहादुर कमल ने बताया कि मृतकों में सात होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, सीएमओ कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड टीम का एक चपरासी शामिल है। उन्होंने बताया कि जब ये मरीज मेडिकल कॉलेज आए तो उन्हें तेज बुखार, उच्च रक्तचाप और बढ़ी हुई शुगर की शिकायत थी। बता दें कि मिर्जापुर में एक जून यानी शनिवार को सातवें चरण के तहत मतदान होना है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited