Up News: बुलंदशहर जा रहे बाइक सवार बाप-बेटों को रोडवेज बस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

बाइक सवार पिता और दो बेटों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Up News: बुलंदशहर जा रहे बाइक सवार बाप-बेटों को रोडवेज बस ने रौंदा, तीनों की दर्दनाक मौत

Road Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार पिता और दो बेटों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गईं। हादसे के बाद आस-पास लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बहुत जोरदार थी टक्कर

दरअसल, सभी लोग अपने गांव से बुलंदशहर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल की राज्य परिवहन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों घायलों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में तीनों बाप बेटों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बस चालक हिरासत में

वहीं, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मृतकों की पहचान हंसराज (45) बेटे मनोज (13) और मोहन (9) के रुप में की गई है। तीनों को घायल अवस्था में गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

End Of Feed