Lucknow-Agra Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो हादसे, कोहरे में स्लीपर बस ट्रक से टकराई, 7 लोगों की मौत

UP Road Accident: यूपी में भीषण कोहरे की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं। पहले हादसे में दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। जबकि दूसरे हादसे में नेपाल जा रही बस की डीसीएम से भिड़ंत हो गई। दोनों हादसों में सात यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो हादसे

मुख्य बातें
  • यूपी में भीषण कोहरे का कहर, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो हादसे
  • दोनों हादसों में सात यात्रियों की मौत, कई यात्री गंभीर घायल
  • कन्नौज में खड़े ट्रक से भिड़ी स्लीपर बस, उन्नाव में ट्रक से भिड़ी बस


UP Two Road Accident: उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। भीषण कोहरे की वजह से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। पहला हादसा, रविवार की देर रात करीब 12 बजे कन्नौज में हुआ। यहां दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही एक स्लीपर बस सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ गई। तेज रफ्तार होने की वजह से बस एक्सप्रेस-वे के नीचे गिर गई। दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 18 यात्री घायल हो गए। जबकि दूसरा हादसा भी इसी एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव में हुआ। सुबह चार बजे के करीब औरास इलाके में गुजरात के राजकोट से नेपाल बॉर्डर तक जा रही स्लीपर बस ट्रक से भिड़ गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों सड़क हादसे एक ही एक्सप्रेस-वे पर 50 किलोमीटर की दूरी पर हुए हैं।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, कन्नौज के ठेठिया थाना इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस खड़े ट्रक से भिड़ गई। पिपरौली गांव के पास यह सड़क हादसा हुआ। टकराने के बाद स्लीपर बस बेकाबू होकर नीचे जा गिरी। बस में सवार दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि 18 यात्री घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर है।

संबंधित खबरें

कन्नौज हादसे में दो महिला और एक बच्चे की मौत

संबंधित खबरें
End Of Feed