Lucknow News: आगरा और मथुरा में बनेंगे हेलीपोर्ट, अगले दो महीने में होंगे तैयार
Heliports built in Agra: उत्तर प्रदेश के आगरा और मथुरा जिले में अगले दो माह में हेलीपोर्ट तैयार किए जाएंगे। पौराणिक तीर्थ स्थल नैमीषारण्य का बड़े पैमाने पर विकास किया जाएगा। पर्यटन मंत्री ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि यूपी पर्यटकों की पहली पसंद बने। उन्होंने वर्ष-2023 के कैलेंडर का विमोचन भी किया।

आगरा और मथुरा में बनेंगे हेलीपोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आगरा और मथुरा में अगले दो महीने में तैयार होंगे हेलीपोर्ट
- पौराणिक तीर्थ स्थल नैमीषारण्य का बड़े पैमाने पर विकास होगा
- यूपी को पर्यटकों की पहली पसंद बनाने की कोशिश
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक होटल में मंत्री जयवीर सिंह ने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूपी में नई पर्यटन नीति-2022 जारी की गई है। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विशेष महत्व वाले स्थलों को विकसित किया जा रहा है। इसको देखते हुए नैमिषारण्य के पर्यटन विकास के लिए नैमिषारण्य तीर्थ विकास बोर्ड का गठन किया गया है।
आगरा एवं मथुरा में हेलीपोर्ट का निर्माण दो से तीन माह में पूरा होगा
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इसके पौराणिक महत्व के हिसाब से इस इलाके को विकसित किया जाएगा। राजस्थान की तर्ज पर बुंदेलखंड के किलो, महलों और गढ़ी को पीपीपी मॉडल पर विकसित कर सैलानियों को ठहराने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले सैलानियों को मथुरा, आगरा, वृंदावन और फतेहपुर सीकरी जैसे ऐतिहासिक स्थलों की सैर के लिए आगरा एवं मथुरा में हेलीपोर्ट का निर्माण दो से तीन माह में पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोशिश है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटक यहां कम से कम 4 दिन प्रवास करें।
एक साल में सात करोड़ पर्यटक काशी पहुंचे
काशी विश्वनाथ में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। एक साल में सात करोड़ पर्यटक काशी का दौरा कर चुके हैं जबकि तिरुपति बालाजी में ढाई करोड़ ही लोग पहुंचे। उन्होंने इस दौरान साल 2023 के कैलेंडर का विमोचन भी किया। पर्यटन मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्री समूहों के विदेश दौरे को सैर-सपाटा बताने पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा निवेश के जरिए प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने और तरक्की की बात की जा रही है। ऐसे में गलत बात नहीं करनी चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ा ऑटो, 4 लोगों की मौत

सूरत एयरपोर्ट के रनवे के पास लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कई फ्लाइट डायवर्ट तो कई हुई लेट

ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, 16वीं मंजिल से गिरा युवक, मौके पर मौत

इंदौर में युवक ने गढ़ी अपने अपहरण की कहानी, परिवार से की 3 लाख की फिरौती की मांग, वजह कर देगी हैरान

देशभर में मौसम का मिजाज नर्म; कई राज्यों में बारिश के आसार, गर्मी से राहत की उम्मीद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited