बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की टक्कर; तीन लोगों की मौत

यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। कैंटर और ट्रक की टक्कर के बाद हादसा हुआ। दुर्घटना में गजियाबाद के रहने वाले तीन युवक आकिल, नन्हे और राजा की दर्दनाक मौत हो गई।

घटनास्थल की तस्वीर।

उत्तर प्रदेश के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कैंटर की टक्कर हुई है, जिसमें सड़क पर खड़े तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव

जानकारी के अनुसार, हादसा बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र के लहचौड़ा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस पर हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, मृतक के परिजनों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों ने ट्रक चालक पर लगाए आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि तेज रफ्तार ट्रक चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। मृतक गाजियाबाद जनपद के रहने वाले बताए गए हैं। मृतको में नन्हे, राजा और अकील शामिल हैं । फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
End Of Feed