Holi 2025: होली के रंग में रंगे नेताजी! गोरखपुर में योगी तो सैफई में अखिलेश; मायावती ने दिया खास संदेश
Holi 2025: उत्तर प्रदेश में होली का पर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है। चारो ओर रंग और गुलाल उड़ता नजर आ रहा है। इसी बीच प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को रंग और गुलाल के पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में पक्षियों को दाना खिलाकर होली का शुभारंभ किया तो अखिलेश ने फाग कार्यक्रम का आनंद लिया।

होली मनाते योगी आदित्यनाथ-अखिलेश यादव
Holi 2025: देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मना रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से जुड़े शीर्ष नेता देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेसित कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं ने प्रदेशवासियों को होली का बधाई संदेश भेजा है। होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में पक्षियों को दाना खिलाया। इसके साथ ही सीएम ने गौ माता का गुलाल से तिलक किया। इसके अलावा सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव सैफई में फाग कार्यक्रम में शामिल हैं। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार, होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें। इसे परम्परागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शान्ति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं।
उत्साह और तरंग के पावन पर्व की शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली का त्योहार एकता का प्रतीक है, जो सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इसे परंपरागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शांति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं। इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने होली की बधाई देते हुए 'एक्स' पर लिखा था, “होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। होली बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत के आगमन का प्रतीक है, जो नई शुरुआत और नए दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह होली हमें अपने विचारों को करुणा से, अपने कार्यों को दयालुता से और अपने दृष्टिकोण को हमारे महान राष्ट्र के लिए आशा से रंगने की याद दिलाए।
होली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को रंगों की उमंग, हर्षोल्लास व आनंद से परिपूर्ण होली महापर्व की मंगलमय शुभकामनाएं। इन्द्रधनुषी रंगों से सजा यह पावन पर्व आपके जीवन में नयी ऊर्जा, असीम आनंद एवं सकारात्मकता का संचार करे तथा चिर-नवीन उल्लास से आपके हर दिन को परिपूर्ण करे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश में हुई। ...और देखें

संभल में होली पर अलर्ट, जुमे की नमाज पर नजर, शाही जामा मस्जिद के बाहर कड़ा पहरा

जलगांव में अमरावती एक्सप्रेस से सीधे टकराया ट्रक, उड़े परखच्चे; ट्रेनों की आवाजाही ठप!

आज का मौसम, 14 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: होली पर उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और विदर्भ में हीटवेव का अलर्ट

Hit And Run Case: 'ओम नमः शिवाय'का बोला जयकार, फिर नशे में धुत ड्राइवर ने दौड़ाई कार, कई वाहनों को उड़ाया; हो गया खून-खून

वडोदरा में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत कार सवार ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, एक महिला की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited