IRCTC Tour Package: लखनऊ के लिए हॉलीडे स्पेशल, IRCTC अगले महीने कराएगा अंडमान की सैर, जानें पैकेज

IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई तरह के टूर पैकेज लॉन्च करती रहती है। इसके जरिए आप कम बजट में रहना, खाना आदि सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस बार आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए हॉली डे स्पेशल पैकेज लाया है। फरवरी में आईआरसीटीसी अंडमान की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

अगले माह अंडमान की सैर कराएगा आईआरसीटीसी

मुख्य बातें
  • आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए लाया हॉली डे स्पेशल पैकेज
  • फरवरी में अंडमान की सैर कराएगा आईआरसीटीसी
  • अंडमान टूर के लिए बुकिंग भी शुरू


IRCTC Andaman Tour: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पर्यटकों के लिए हॉली डे स्पेशल पैकेज लाया है। अगले महीने यानि फरवरी में आईआरसीटीसी अंडमान की सैर कराएगा। आईआरसीटीसी ने पैकेज लॉन्च कर दिया है, इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा, इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉरपोरेश ने एक शानदार पैकेज शुरू किया। इस पैकेज में श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। इसमें आने जाने का खर्च रेलवे की तरफ से उठाया जाएगा। इसके अलावा कई सुविधाओं का फायदा रेलवे की तरफ से फ्री में दिया जाएगा। टूर पैकेज में वैष्णो देवी के साथ ही आसपास के मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार, लखनऊ से अंडमान वाया कोलकाता का पैकेज लॉन्च कर दिया गया है। इस पैकेज में पर्यटकों को हवाई यात्रा कराई जाएगी। पांच रात और छह दिनों का यह पैकेज है।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

पैकेज का मूल्य 57,180 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है। पैकेज के अंतर्गत पर्यटकों को कोलकाता, हैवलॉक, पोर्ट ब्लेयर और बाराटेंग द्वीप की सैर कराई जाएगी। पैकेज की बुकिंग गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय, वेबसाइट और 8287930908, 8287930909 मोबाइल नंबरों पर की जा सकती है। इस टूर पैकेज में लोगों को इकॉनोमी क्लास से यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। हर जगह पर रात में रूकने की सुविधा भी मिलेगी। इसमें तीन दिन पोर्ट ब्लेयर में, एक दिन हैवलॉक में रुकने की सुविधा मिलेगी। टूर में हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जाएगी। लंच का इंतजाम खुद ही करना होगा। इसके साथ ही द्वीप समूह में घूमने के लिए निजी गाड़ी की सुविधा मिलेगी।

End Of Feed