UP Global Investors Summit 2023 में गृह मंत्री अमित शाह ने दिया 'बिजनेस मंत्र' [VIDEO]

UP Global Investors Summit 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में सुरक्षा और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) तथा सहकारी समितियों को सशक्त बनाने विषयक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र में 'उद्योग एवं निवेश' के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गृह मंत्री अमित शाह

UP Global Investors Summit 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में सुरक्षा और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) तथा सहकारी समितियों को सशक्त बनाने विषयक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि उप्र में 'उद्योग एवं निवेश' के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि बड़े उद्योगों की सफलता के लिए एमएसएमई की बहुत जरूरत है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदर्शनी का भी जायजा लिया। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दधीचि हॉल में आयोजित एक सेशन में कहीं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ओडीओपी आज आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बनकर उभरी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गृहमंत्री ने कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं। देश को फाइव ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में राज्य की अहम भूमिका हो सकती है। यूपी की संभावना को देखते हुए बड़ी संख्या में निवेशक राज्य में निवेश कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे, इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed