Lok Sabha Election 2024: आज यूपी आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, बरेली-बदायूं और सीतापुर में करेंगे जनसभा

Lok Sabha Election 2024: गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैंं। जिसके बाद वे लखनऊ रवाना होंगे और एयरपोर्ट के पास स्थित होटल में संगठनात्मक बैठक करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार - ट्विटर)

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश आएंगे। यूपी में वे बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा करने वाले हैं। जिसके बाद वे लखनऊ जाएंगे, जहां संगठनात्मक बैठक करके पांचवें चरण की लोकसभा सीटों पर चुनाव की तौयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक के बाद अमित शाह लखनऊ में रात्रि विश्राम करने वाले हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ भी आज एटा और फिरोजाबाद में जनसभा करने वाले हैं। इसके अलावा मैनपुरी में उनका रोड शो भी है।

अमित शाह दोपहर में पहुंचेंगे बरेली

अमित शाह आज दोपहर 12:45 बजे बरेली के त्रिशूल एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से कार के जरिए वे श्रीराम लीला मैदान के पास हार्टमैन कॉलेज में जनसभा करेंगे। गृह मंत्री की रैली को लेकर करीब एक सप्ताह से तैयारियां जारी हैं, यहां जर्मनी हैंगर तकनीकी से जनसभा के लिए पंडाल को तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शाह दोपहर के एक बजे जनसभा के मंच पहुंचेंगे। यहां वे 1:50 तक मंच पर ही रहेंगे। जिसके बाद दोपहर 2:10 बजे हेलीकॉप्टर से बदायूं के लिए रवाना होंगे। बदायूं में वे इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संभोधित करेंगे। इसके बाद में सीतापुर के लिए रवाना होंगे और लहरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित साह की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गृह मंत्री अमित शाह आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ के एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में वे संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, चुनाव प्रबंधन के सह संयोजक जेपीएस राठौर और महामंत्री (संगठन) धर्मपाल समेत कई प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर किए हैं। वहीं सभा स्थल के आसपास भी कड़ी सुरक्षा रहेगी और चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी।

End Of Feed