दोस्ती, प्यार और धोखा... बुलंदशहर में हनीट्रैप गैंग का खुलासा; झूठे मामले में फंसा कर करता था वसूली

यूपी के बुलंदशहर में पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से वसूली करने वाले गैंग के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर पैसे की वसूली करते थे।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने कुछ छह लोगों गिरफ्तार किया है। इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। ये शातिर गिरोह अपनी महिला साथी पूनम उर्फ प्रीति के जरिए लोगों से संपर्क करता था और उनके मोबाइल फोन कर उन्हें आने प्रेम जाल में फंसाता था।

लोगों को बुलाकर करता था मारपीट

इसके बाद अपने जगह पर बुलाकर लोगो के साथ अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करते थे। फिर उन्हें बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूला करते थे और साथ ही रकम वसूल कर एक स्टाम्प भी बनवा लिया करते थे, जिसमें पीड़ित से ये लिखवाता था कि हमारा आपस मे रुपये का लेन देन है, ताकि इनके द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग साबित न हो सके।

पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार

पुलिस के सभी शातिरों सोनू ठाकुर, अजीत फौजी, जितेन्द्र, आकाश, सोनू व पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों के कब्जे से करीब साढ़े तीन लाख रुपये नकद, 05 मोबाइल फोन, चेक और स्टाम्प भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए हनीट्रैप गिरोह के सदस्यों का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। इस गिरोह के अन्य सदस्य शेष है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
End Of Feed