यूपी में ऑनर किलिंग: पिता और मां ने मिलकर की 19 वर्षीय लड़की की हत्या, गिरफ्तार

UP Crime News: पुलिस अधिकारी के अनुसार, लड़की के पिता बिजेंद्र ने जुर्म कबूल कर लिया है। बताया गया कि माता-पिता ने युवती से अपहरण के मामले के समर्थन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। लेकिन पीड़िता ने अपने प्रेमी राहुल के खिलाफ बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया था।

Crime News

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से ऑनर किलिंग की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय अविवाहित गर्भवती लड़की की उसके पिता व मां ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने कहा कि लड़की के पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लड़की के मां को भी हिसरात मे लिया गया है। युवती का शव बरामद कर लिया गया है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव गोयला की है।

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारी के अनुसार, लड़की के पिता बिजेंद्र ने जुर्म कबूल कर लिया है। बताया गया कि माता-पिता ने युवती से अपहरण के मामले के समर्थन में अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था। लेकिन पीड़िता ने अपने प्रेमी राहुल के खिलाफ बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। इससे ऐसा लग रहा था कि कहीं आगे चलकर परिवार को अपमान का सामना न करना पड़े, इसलिए उसकी हत्या करनी जरूरी समझी गई।

संबंधित खबरें

शुक्रवार को की थी लड़की की हत्या

संबंधित खबरें
End Of Feed