Lucknow News: लखनऊ में अब होटल ढूंढ़ने की जरूरत नहीं, चारबाग रेलवे स्टेशन है ना!

Lucknow News: लखनऊ यात्रा करने वाले लोगों को अब होटल ढूंढ़ने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोगों के लिए होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। यहां ठहरने के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। रहने के साथ भोजन की भी सुविधा उपलब्ध है।

चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने नवाबी अंदाज और खाने के लिए जानी जाती है। कई लोग तो केवल लखनऊ के जायके का स्वाद लेने तक के लिए यहां चले आते हैं। अगर आप भी लखनऊ जाने की तैयारी कर रहे हैं और होटल या रहने के लिए रेलवे स्टेशन के नजदीक कोई स्थान तलाश रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन देश के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में से एक है। अब इस रेलवे स्टेशन में रहने की भी सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। यहां आपको होटल जैसी सारी सुविधाएं मिलेगी। आइए आपको चारबाग रेलवे स्टेशन पर रहने की बुकिंग के बारे में जानकारी दें...

चारबाग रेलवे स्टेशन पर होटल जैसी सुविधाएं

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री और रिटायरिंग रूम तैयार किया गया है, जिसकी बुकिंग शनिवार, 23 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी। इस डॉरमेट्री के रूमों को डीलक्स, एग्जीक्यूटिव, डॉरमेट्री केबिन और डॉरमेट्री बेड के रूप में बांटा गया है। रूम का किराया घंटे के आधार पर तय किया गया है। इसके अलावा यहां ठहरने वाले लोगों को चाय-कॉफी, नाश्ता और भोजन की सुविधा भी मिलेगी। वहीं एग्जीक्यूटिव रूम लेने वाले लोगों को टीवी की भी सुविधा मिलेगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार कमरा ले सकते हैं। आइए आपको कमरे और उसके बुकिंग चार्ज के बारे में बताएं।

अपग्रेड हुई बेड की संख्या

बता दें कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर रहने की सुविधा आज की नहीं है। ये सुविधा लंबे समय से है। पुरानी व्यवस्था में स्टेशन की डॉरमेट्री में 46 बेड थे। सिस्टम में 26 बेड अपग्रेड किए गए हैं। यहां पर्सनल केबिन बनाए गए हैं। वहीं रिटायरिंग रूप को महाराजा रूम में तैयार किया गया है।

End Of Feed