पहले ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे- सपा पर निशाना साध बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम के विराजमान होने के साथ 500 साल का इंतजार खत्म हुआ। भाजपा किसी भी परिस्थिति में बैकफुट पर आने की स्थिति में नहीं है। राज्य में कानून की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, इसको भाजपा ने करके दिखाया है।

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी भाजपा की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्य बातें
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साधा सपा पर निशाना
  • कांग्रेस पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोला हमला
  • उत्तर प्रदेश माफिया मुक्त- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की एक बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, मुहर्रम पर सड़कें सुनी हो जाती थी, लेकिन आज की तारीख में ऐसा नहीं है, आज हर त्योहार नियमों के अनुसार मनाना होता है।

काट दिए जाते थे पीपल के पेड़- योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में मुहर्रम के समय राज्य की सड़कें सुनी हो जाती थीं, लेकिन आज मुहर्रम बीत जाता है और इसका किसी को पता भी नहीं चलता। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पीपल के पेड़ काटे जाते थे। लेकिन आज किसी गरीब की झोपड़ी नहीं हटेगी। आज के समय में कहा जाता है कि अगर त्योहार मनाना है तो नियमों के अंदर मनाओ, नहीं तो अपने घर में बैठे रहो।

End Of Feed