अयोध्या का नया अवतार: खाना-पीना, रहना और घूमना सब होगा अलग, प्वाइंटर्स से जानिए कितनी बदली राम लला की नगरी

Ayodhya Ram Mandir: नई अयोध्या नगरी को किसी वर्ल्ड क्लास शहर और उसकी पारंपरिक छवि के अनुरूप बसाया जा रहा है। यहां आने-जाने से लेकर रहना, घूमना-फिरना और खाना-पीना सबकुछ अलग हो चुका है। आइए प्वाइंटर्स में जानते हैं कि अयोध्या में अब तक क्या-क्या बदल चुका है...

Ram Mandir Ayodhya

राम मंदिर में निर्माण कार्य

Ayodhya Ram Mandir: अगर आपके मन-मस्तिष्क में अभी भी अयोध्या की पुरानी छवि बसी हुई है, तो इसे बदल डालिए। राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या नगरी काफी तेजी से बदल रही है। राम लला के पुन: आगमन के बाद अगर यह कहा जाए कि अयोध्या नगरी का भी नया अवतार हुआ है, तो यह बात काल्पनिक नहीं होगी। यहां आने-जाने से लेकर रहना, घूमना-फिरना और खाना-पीना सबकुछ अलग हो चुका है।

नई अयोध्या नगरी को किसी वर्ल्ड क्लास शहर और उसकी पारंपरिक छवि के अनुरूप बसाया जा रहा है। यहां लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा के 2, बनारस, बरेली हाईवे पर बायपास की तरफ भव्य द्वार बन रहे हैं। यहां आते ही आपको अहसास हो जाएगा कि आप भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में पधार चुके हैं। आइए प्वाइंटर्स में जानते हैं कि अयोध्या में अब तक क्या-क्या बदल चुका है...

  • लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा के 2, बनारस, बरेली समेत सभी हाईवे के बाईपास पर भव्य द्वारों का निर्माण।
  • अयोध्या में एयरपोर्ट का काम भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, रेलवे स्टेशन की भी नई बिल्डिंग बनकर तैयार है।
  • राम मंदिर के पास 4 महत्वपूर्ण मार्गों का निर्माण किया किया जा रहा है। इनके नाम- भक्ति पथ, धर्म पथ, राम पथ और जन्मभूमि पथ हैं।
  • पंचकोसी और 14 कोसी मार्ग का भी काम जारी है। 473 करोड़ रु. में पंचकोसी और 1140 करोड़ रुपए की लागत से 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोरलेन किया जा रहा है।
  • एयरपोर्ट से 15 मिनट व रेलवे स्टेशन से 20 मिनट में मंदिर पहुंच सकेंगे।
  • यहां की राम रसोई में देसी घी से बना भोजन फ्री में कर सकते हैं।
  • यहां तीन रेलवे स्टेशन होंगे। काशी से आने वालों के लिए अयोध्या जंक्शन, लखनऊ से आने वालों के लिए अयोध्या कैंट व गोरखपुर से आ रहे हैं तो रामघाट स्टेशन उतरेंगे।
  • हवाई जहाज सुविधा के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना है, जहां दिसंबर तक संभवतः फ्लाइट शुरू हो जाएंगी।
  • मंदिर से 300 मी. दूर रखे रामलला के दर्शन कर सकेंगे। अभी दर्शन के लिए ग्राउंड फ्लोर ही खुलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited