हरदोई में मारुति वैन बनी आग का गोला, गैस लीक के कारण हादसा, 6 लोगों ने कूदकर बचाई जान; देखें वीडियो

Hardoi Car Caught Fire: हरदोई में एक मारुति वैन में आग लगने के बाद 6 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों और पुलिस में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वैन सवार लोग हल्लापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रुके थे, तभी अचानक वैन में आग लग गई।

वैन में लगी भीषण आग

Car Caught Fire in Hardoi: हरदोई में एक मारुति वैन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी वैन धूं-धूं कर जलने लगी। वैन में सवार 6 लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना लोनार थाना क्षेत्र के दौली गांव के पास की है। वैन में सवार लोग हल्लापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गुटखे की दुकान के पास वैन सवार रुके थे। तभी अचानक वैन में आग लग गई और देखते ही देखते गाड़ी आग का गोला बन गई।

ग्रामीणों और पुलिस ने बुझाई आग

ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद लोनार पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मारुति वैन आग से धधकती हुई दिख रही है और लोग पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

CNG गैस लीक के कारण लगी आग

पुलिस ने बताया कि लोनार थाना क्षेत्र के हुल्लापुर गांव के पास सीएनजी मारुति वैन में अचानक आग लगी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना वैन में लगे सीएनजी सिलेंडर लीक होने के कारण लगी है। सभी कार सवार लोगों ने आग से कूदकर अपनी जान बचाई।

End Of Feed