Bhadohi News: दहेज में बाइक के लिए हैवान बना पति, शादी के एक साल बाद विवाहिता की हत्या

Bhadohi News: यूपी के भदोही में त नेत्रहीन महिला की अलाव में झुलसने से मौत के मामले में उसके पति के खिलाफ रविवार को दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। 30 वर्षीय महिला संदिग्ध हालात में अलाव में गिरकर झुलस गयी थी। बाद में उसकी मौत हो गयी थी-

दहेज में बाइक के लिए हैवान बना पति

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही में जन्मजात नेत्रहीन महिला की अलाव में झुलसने से मौत के मामले में उसके पति के खिलाफ रविवार को दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम सुषमा नामक 30 वर्षीय महिला संदिग्ध हालात में अलाव में गिरकर झुलस गयी थी। बाद में उसकी मौत हो गयी थी। वह जन्म से ही देख पाने में असमर्थ थी।

महिला का सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी

उन्होंने बताया कि इस मामले में सुषमा के पिता राम मूरत गौतम की तहरीर पर उसके पति राजू गौतम के खिलाफ गोपीगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 80 (2) (दहेज हत्या), 85 (महिला से क्रूरता) और दहेज़ उत्पीड़न अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के कौड़र गांव निवासी राम मूरत गौतम की बेटी सुषमा की शादी गोपीगंज थाना के सरई मिश्रानी के रहने वाले 35 वर्षीय राजू गौतम से 30 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई थी।

End Of Feed