Sitapur News: खाना मिलने में हुई देरी तो पति ने पत्नी की कर दी हत्या, जेल जाने के डर से खुद भी लगा ली फांसी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में खाना नहीं मिलने से नाराज पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Crime news

सीतापुर में पत्नी की हत्या।

Sitapur Crime News: यूपी के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सीतापुर में एक नाराज शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, क्योंकि उसे समय से खाना नहीं मिला। इसके बाद जेल जाने के डर से उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

खाना नहीं मिलने से पति नाराज

जानकारी के अनुसार, यह घटना थानगांव थाना क्षेत्र के कोटवालनपुरवा गांव की है, जहां 30 वर्षीय पति ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि शख्स खेत से काम करके लौटा था, उसने लौटते ही खाना मांगा, लेकिन तब तक घर में खाना तैयार नहीं था। शख्स इस बात से गुस्सा हो गया और उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

पत्नी की हत्या के बाद खुद की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद उसे डर था कि इस मामले में वह जेल चला जाएगा, जिस वजह से उसने खुद भी फांसी लगा ली, जिसमें उसकी जान चली गई।

गुस्से में आकर पति ने उठाया कदम

थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि मृतक महिला की पहचान 28 वर्षीय प्रेमा देवी के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान 30 वर्षीय परसराम के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि पति ने गुस्सा में आकर ऐसा कदम उठाया, जिसमें दोनों की जान चली गई।

ग्रामीणों ने बताया कि खाने नहीं मिलने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इसी बीच पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया। इधर, पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited