शक के चलते जल्लाद बना पति, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो लोगों ने तोड़ा दम
सहारनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसे गोली मार दी। साथ ही अपने तीन बच्चों को भी गोली मार दी। जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी और एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पति ने की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में योगेश रोहिला ने अपने तीन मासूम बच्चों और पत्नी को गोली मार दी। गोली लगने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के एक राजनीतिक दल से जुड़े होने की बात भी सामने आई है।
खुद ही पुलिस को दी हत्या की सूचना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवान ने बताया कि योगेश रोहिला नामक एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद ही पुलिस को फोन करके अपने तीन बच्चों और पत्नी को गोली मारने की जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंची तो अभियुक्त ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इस कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया है। उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया है। घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और एक बच्चा अस्पताल में हैं।उन्होंने बताया कि अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वारदात के समय गोलियों की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग और योगेश के चाचा मौके पर पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद योगेश ने दरवाजा खोला और पुलिस को फोन करते हुए कहा कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है।
आरोपी ने नहीं की भागने की कोशिश
हैरानी की बात यह रही कि उसने भागने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने आरोपी योगेश रोहिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी है।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?

जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...

बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited