लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गरजे सुखोई-मिराज फाइटर जेट, आसमान में वायु सेना का शक्ति प्रदर्शन

भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स ने शनिवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अपना करतब दिखाया। साथ ही रविवार को तीन घंटे का रिहर्सल होना है।

फाइटर जेट।

Unnao News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फाइटर जेट्स ने टच डाउन किया। 'गगन शक्ति' अभ्यास के तहत वायु सेना के फाइटर जेट जगुवार , सुखोई M-30 , ग्लोब मास्टर C-17 , मिराज-2000, कैरियर एयरक्राफ्ट, हरकुएलिस- सी, चिनूक, समेत कई लड़ाकू विमानों ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अपना करतब दिखाया। इस एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर लड़ाकू विमानों का आज लैंडिंग परीक्षण हुआ है। कल यानी रविवार को इन विमानों का तीन घंटे का रिहर्सल होगा।

रविवार को होगा रिहर्सल

बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर साढ़े तीन किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप बनी है, जिस पर रविवार को मुख्य रूप से रिहर्सल होना है। इस दौरान यहां आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसका परीक्षण इसलिए होना है कि युद्ध के समय में जरूरत पड़ने पर यह एक विकल्प बन सके।

उन्नाव में शक्ति प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, यह रिहर्सल जंग की स्थिति में काम आएगा और इस एयर स्ट्रिप पर विमानों की लैंडिंग हो सकेगी। यह कार्यक्रम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के बांगरमऊ के खंभौली में हो रहा है।
End Of Feed